गया, जुलाई 8 -- राष्ट्रीय जनता दल के प्रांतीय सचिव विनय कुशवाहा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सम्राट चौधरी पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज के नाम पर केवल भावनात्मक राजनीति कर रहे हैं, जबकि समाज अब जागरूक हो चुका है और जुमलों से बहकने वाला नहीं है। विनय ने याद दिलाया कि सम्राट को राजनीति में लालू प्रसाद यादव ने ही मंत्री बनाकर मान-सम्मान दिया था, जब वे अभी अंडर एज थे। ऐसे में सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू को 'गब्बर कहना उनके राजनीतिक संस्कारों पर सवाल है। विनय कुशवाहा ने कहा कि सम्राट ने कुशवाहा समाज के लिए खून बहाने की बात कही थी, लेकिन पिछले एक साल में दर्जनों कुशवाहा समाज के लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें दीपक, सुरभि, स्नेहा, सत्यम और गौरव कुशवाहा की हत्या शामिल है। उन्होंने आरोप लगाया कि सासाराम की स...