पटना, नवम्बर 30 -- बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हुई। 202 सीटें जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाई है। इस बीच नीतीश कुमार की नई सरकार में डिप्टी सीएम सह गृह मंत्री बने सम्राट चौधरी से मुलाकात करने पू्र्व मंत्री और झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा पहुंचे। इस दौरान उन्होने विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत हेतु उन्हें बधाई दी तथा सरकार में मिले नवदायित्व हेतु शुभकामनाएं दी। रविवार को नीतीश मिश्रा ने पटना स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर मुलाकात की। आपको बता दें इस बार नीतीश मिश्रा को एनडीए की नई कैबिनेट में जगह नहीं मिली है। हालांकि कैबिनेट मंत्री की लिस्ट में उनके नाम की भी चर्चा बनी हुई थी। इससे पहले वे नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री थे। रविवार को सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद उन्होने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ...