जहानाबाद, नवम्बर 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सम्राट चौधरी को एक बार फिर से नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है। इसके साथ ही गृह मंत्रालय का भार भी सौंपा गया। गुरुवार को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके पहले बीजेपी ने उन्हें विधायक दल का नेता भी चुना था। गृह मंत्री का प्रभार मिलने पर अरवल विधायक मनोज कुमार ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा है वे इस बात से ज्यादा खुश हैं कि अब राज्य में विकास की गंगा बहेगी। जो विकास कार्य अधूरे थे, उसे अब पूरा किया जाएगा।गृह मंत्रालय मिलने पर बिहार में जो भी अपराधी गतिविधि में शामिल होंगे, उन्हें ठीक कर दिया जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन के मंत्र को और मजबूती से सम्राट चौधरी लागु करेंगे। उन्हें पिछले मंत्रिमंडल में वित्त मंत्रालय भी दिया गया था जिस दौरान बिहार का काफ...