मुंगेर, नवम्बर 21 -- असरगंज, निज संवाददाता। सम्राट चौधरी के दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सम्राट चौधरी के दोबारा उपमुख्यमंत्री बनने से तारापुर एवं बिहार का और विकास होगा। इस मौके पर भाजपा के चंद्रशेखर शर्मा, भाजपा नेता बिट्टू मोदी, राकेश कुमार, पंकज यादव, किशोर सिंह और दिलीप यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कहा कि सम्राट चौधरी के डिप्टी सीएम बनने से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और प्रदेश के विकास कार्यों में गति आएगी। ---------- सम्राट चौधरी के दूसरी बार डिप्टी सीएम बनने से चहुंओर खुशी संग्रामपुर, एक संवाददाता। नई सरकार में पुन: दूसरी बार सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर तारापुर विधान सभा क्षेत्र में चहु...