पटना, सितम्बर 22 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आप्त सचिव एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुरली प्रसाद सिंह के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के अनुरोध पर राज्य सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की। लंबे समय तक उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने विशेष बातचीत में कहा कि आगे भी सरकार उन्हें कोई जिम्मेदारी देती है तो वे उस पर विचार करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...