पटना, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के नेताओं पर आरोपों की झड़ी लगाने वाले जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के चुनावी हलफनामे पर सवाल उठाए हैं। पीके ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी की कामराज विश्वविद्यालय से ली गई पीएफसी की डिग्री फर्जी है। उन्होंने दावा किया कि यह कोर्स सिर्फ तमिल भाषी ही कर सकते हैं। सम्राट तमिल भाषी नहीं है तो उनकी डिग्री फर्जी है। पीके ने इस पर कानूनी रूप से चुनौती देने की भी बात कही। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व बिहार अध्यक्ष एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। अपने चुनावी एफिडेविट में सम्राट ने शैक्षणिक योग्यता में दो डिग्री का जिक्र किया है। पहली डी लिट की मानद उपाधि और दूसरा कामराज यूनिवर्सिटी ...