मुंगेर, नवम्बर 23 -- तारापुर, निज संवाददाता। राज्य के उप-मुख्यमंत्री एवं गृह विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंच रहे हैं। श्री चौधरी रविवार को दोपहर 1:05 बजे पटना स्थित स्टेट हैंगर से हेलिकॉप्टर से दोपहर 1. 55 बजे नवगांई दुर्गा स्थान मैदान स्थित हेलिपैड पर उतरेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से धनकुण्डा, चन्दनिया, संग्रामपुर बाजार, झिकुली, झिट्टी, बिरजपुर, ठाढ़ा, छाता होते हुए तारापुर बाजार अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में वे अधिकारियों के साथ जिले की विधि-व्यवस्था समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। बैठक के बाद लखनपुर स्थित अपने निजी आवास पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। सोमवार को लखनपुर से सड़क मार्ग से असरगंज, अद्रास, संग्रामपुर गोरवडीह गांव जाने के बाद अपराहन 3.15 में हेलीक्ॉप्टर से पटना के लिए रवाना ...