औराई, दिसम्बर 28 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी ने औराई प्रखंड के विभिन्न गांवों की करीब 400 महिलाओं से समूह लोन के नाम 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। यहीं सकरा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी की ज्यादती से परेशान एक पिता ने तीन बेटियों संग फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इन कंपनियों पर रोक लगाने का ऐलान किया था। पुलिस ने कई कंपनियों के दफ्तर में दबिश बढ़ाई तो उनके कर्मी भाग चले। शनिवार को मकसूदपुर चौक स्थित मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में कर्मियों ने महिलाओं को लोन की राशि के लिए बुलाया था। महिलाओं के पहुंचने से पहले कार्यालय में ताला लगाकर कर्मचारी फरार हो गए। कार्यालय में ताला लटका देखकर महिलाएं भड़क गईं और हंगामा करने लगीं। इसके बाद सभी पीड़ित महिलाएं थाना पहुंचकर पुल...