पटना, नवम्बर 19 -- Samrat Choudhary Vijay Sinha: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार में अपने दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बरकरार रखा है। पटना में भाजपा विधायक दल की बुधवार को हुई बैठक में सम्राट को नेता और विजय को उपनेता चुना गया। पिछले साल भी राज्य में एनडीए सरकार बनने पर भाजपा विधायक दल की बैठक में यही निर्णय लिया गया था और फिर दोनों नेता नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम बने थे। भाजपा विधायक दल के नेता के चयन के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की जोड़ी हिट भी है और फिट भी है। उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को नेता चुना गया। वहीं, विजय सिन्हा को विधायक दल के उपनेता चुना गया। मौर्य ने आगे कहा कि सिन्हा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप म...