समस्तीपुर, सितम्बर 15 -- समस्तीपुर। शहर में सम्राट अशोक भवन निर्माण में अब एनओसी का पेंच फंस गया है। इस कारण से निकट भविष्य में इसके निर्माण पर ग्रहण लगता हुआ दिख रहा है। पहले ताजपुर रोड में ट्रेंचिंग ग्राउंड में अशोक सम्राट भवन बनाने का प्रस्ताव मिला था। काफी समय तक इस पर राजनीति होते रहने के बाद यह प्रस्ताव फेल हो गया। बाद में नगर परिषद से नगर निगम बनने के बाद वार्ड 30 में पाहेपुर में बहुमंजिला सम्राट अशोक भवन का निर्माण की योजना तैयार हुई। लेकिन इस योजना पर भी अभी तक जमीन विवाद व सीओ से एनओसी दिए जाने का पेंच अभी तक लगा ही हुआ है। इसके कारण निर्माण अधर में लटका हुआ है। इस पेंच के कारण निर्माण के लिए जमीन की मापी भी अब तक शुरू नहीं कराई गई है। इस वार्ड के वार्ड पार्षद का कहना है कि जनोपयोगी इस निर्माण को अनावश्यक लटका कर नगर निगम और सीओ...