मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- पूर्वांचल वासियों की आस्था को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने सकारात्मक पहल की। लोगों की मांग के अनुसार नगर निगम द्वारा सम्राट अशोक नगर स्थित अमृत सरोवर में छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए शनिवार को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के द्वारा विधिवत पूजन किया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि यह घाट बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। यहां पर छठ महापर्व पर लोग सुगमता एवं श्रद्धा के साथ विधिवत पूर्जा अर्चना कर सकेंगे। इस पहल से छठ पर्व मनाने वाले सभी श्रद्धालु को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से पूर्वांचलवासी छठ घाट का निर्माण कराए जाने की मांग कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...