गाजीपुर, अप्रैल 11 -- जंगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधानसभा क्षेत्र स्थित शेखपुर पंचायत भवन में गुरूवार के दिन सम्राट अशोक स्तंभ के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जौनपुर सांसद और पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने सम्राट अशोक स्तंभ की नींव रखी और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा बुद्ध, सावित्रीबाई और महात्मा फुले के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्तंभ की स्थापना नहीं बल्कि सम्राट अशोक की विचारधारा को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक ने मानवतावादी शासन की नींव रखी और उनका चिह्न आज भारत का राष्ट्रीय प्रतीक बना हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि अशोक स्तंभ को समाप्त करने की साजिश हो रही है, जिसे रोकने के लिए संविधान और उसके प्रतीकों के समर्थन में राजनीति...