मेरठ, जून 26 -- कमलानगर जैन मंदिर में प्रवास कर जैन मुनि आचार्य ज्ञान भूषण महाराज का आशीर्वाद लेने के लिए भीड़ लगी रही। आचार्य ज्ञानभूषण महाराज ने कहा कि सम्यक दर्शन मोक्ष मार्ग की पहली सीढ़ी है। सम्यक दर्शन के आठ अंग, निशंकित अंग, निकाक्षित अंग, वात्सल्य अंग, प्रभावना अंग जो श्रावक इन आठ अंगों में से किसी एक अंग से वंचित है वो सम्यक दृष्टि नहीं है। भगवान तो सर्वत्र है भगवान की भक्ति करने से सांसारिक वस्तुएं तो स्वंय ही प्राप्त हो जाती है। प्रवक्ता सुनील जैन, आलोक, अभिनव, प्रवीण, नीरज, धर्मचंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...