मुरादाबाद, जून 16 -- एमआईटी कॉलेज के फार्मेसी विभाग में सोमवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। जिसमें रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी छात्रों ने जलवा बिखेरा।संस्थान के चेयरमेन वाईपी गुप्ता और निदेशक प्रो. नालनिकांत साहू द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। एमआईटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी निदेशक ने छात्रों को संबोधित करते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के विकल्प बताए। वहीं छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया। छात्रों ने रैंप वॉक, नृत्य प्रस्तुतियां, संगीत और भाषण विदाई संदेश इत्यादि की प्रस्तुति दी। सम्यक गौतम मिस्टर फेयरवेल और एकप्रीत सेठी मिस फेयरवेल चुनी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...