मेरठ, दिसम्बर 6 -- देहली गेट थाना क्षेत्र में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला को सम्मोहित कर सोने के जेवरात और मोबाइल लूट लिया। पीड़िता शांति देवी निवासी न्यू कम्पाउंड ने मामले की तहरीर दी। पीड़िता के अनुसार घटना चार दिसंबर की है। वह मेडिकल कॉलेज से दवा लेकर दोपहर घर लौट रही थी। जैसे ही वह बाजार से होकर गुजरीं, तभी रास्ते में दो युवक उनसे बातचीत करने लगे। तहरीर में आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने धार्मिक और आध्यात्मिक बातें करते हुए पहले उनका विश्वास जीता। इसके बाद उन्हें सम्मोहित कर दिया। युवकों ने उनकी सोने की अंगूठी और कान की बाली उतरवाई और उन्हें एक कपड़े में बांधकर रखने के बहाने अपने पास रख लिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला को कुछ कदम आगे चलने को कहा। जब वह कुछ दूर जाकर वापस लौटीं तो दोनों म...