अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला घुड़ियाबाग में शातिरों ने महिला को सम्मोहित कर जेवर पार कर दिए। रुमाल में पत्थर रखकर महिला को थमा दिया। इसके बाद शातिर फरार हो गए। वह घर से स्कूल बच्चों को लेने जा रही थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहल्ला सराय हकीम निवासी प्रीति ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि गुरुवार को वह घर से स्कूल बच्चों को लेने जा रही थी। बिजली घर के पास दो युवक मिल गए। एक युवक ने खाना खिलाने के लिए कहा। इस पर प्रीति ने पर्स से 50 रुपए निकाले,तभी दूसरे युवक ने मुंह के आगे से रुमाल सुंघा दिया। कुछ ही देर में वह अचेत हो गई। तभी शातिरों ने कानों से कुंडल और गले से चेन उतार ली। कुछ देर बाद रुमाल में पत्थर रखकर हाथ में थमा दिए। इसके बाद उस...