रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा और गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को गूलरभोज के ठंडानाला से विभिन्न राज्यों में सम्मोहित करने लोगों को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 संदिग्धों को पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने पर हिरास्त में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच गुरुग्राम हरियाणा की टीम को पता चला कि बीती 7 अप्रैल को थाना सीटी सोहाना गुरुग्राम हरियाणा में चोरी करने और देश के विभिन्न राज्यों से ठगी करने के आरोपी ऊधमसिंह नगर जिले के ठंडानाला गूलरभोज में खानाबदोश होकर निवास कर रहे हैं। आरोपी देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को सम्मोहित कर ठगी करते है। इसको लेकर ...