हरिद्वार, नवम्बर 16 -- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सम्मोहित कर गहने और मोबाइल फोन ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक आरोपी को लाखों के गहनों सहित गिरफ्तार किया है, जबकि उसके तीन अन्य साथी अभी फरार हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मैनुअल और डिजिटल पुलिसिंग के संयुक्त प्रयास से इस ठगी की गुत्थी सुलझाई है। घटना 11 नवंबर की है, जब शिवालिक नगर निवासी आशुतोष सोनी ने रानीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि चार अज्ञात युवकों ने उनकी माता सुमित्रा सोनी को सम्मोहित कर सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, पर्स और आई मोबाइल फोन ठग लिए। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीमों का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीमों ने इलाके के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पहले...