मऊ, अक्टूबर 28 -- पूराघाट, हिंदुस्तान संवाद। कोपागंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में लगभग सौ वर्ष पुराने सम्मे माता मंदिर की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पुलिस ने सोमवार को हटवा दिया। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। पुलिस ने चेताया कि यदि दुबारा अतिक्रमण पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर के पास मोहल्ले के कुछ लोगों ने पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण करते हुए ईंट की दीवार और गेट बना लिया था। इस पर स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह से शिकायत करते हुए मंदिर की जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली कराने की मांग किया था। इस मामले को गम्भीरता से लते हुए क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर कोपागंज थानाध्यक्ष रविन्द्र नाथ राय अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवान...