बक्सर, मई 8 -- प्रखंडवार कार्यकर्ता सम्मेलन करने से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ता है जनसुराज की ओर से जिले में घर-घर जागरूकता अभियान बक्सर, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के नदांव गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में गुरूवार को जनसुराज की ओर से प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बजरंगी मिश्रा व संचालन जिला सचिव करूनानिधि दुबे ने किया। प्रदेश द्वारा निर्धारित प्रखंडवार कार्यकर्ता सम्मेलन सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। इस कड़ी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाध्यक्ष जयराम कुशवाहा व जिला महासचिव अरविंद पांडेय मौजूद रहे। जनसुराज के जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन ने दूरभाष से अपने संदेश में कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन करने से कार्यकर्ताओं में जोश, उत्साह एवं कार्य करने की क्षमता बढ़ती है।...