रिषिकेष, अक्टूबर 16 -- अग्रवाल सभा ऋषिकेश की ओर से गुरुवार को ऋषिकेश में दून मार्ग स्थित एक वेंडिंग प्वॉइंट में तृतीय मां लक्ष्मी महाआरती एवं प्रथम वैश्य युवक-युवती विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान अग्रवाल सभा की वार्षिक स्मारिका पुस्तक का विमोचन भी किया गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज देश के लिये आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। यह समाज परोपकार, व्यापार और सेवा के मूल्यों पर आधारित है। ऐसे आयोजनों से समाज में पारस्परिक सहयोग और एकता की भावना को नई दिशा मिलती है। सम्मेलन का शुभारंभ मां लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया। महाआरती में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मां लक्ष्मी से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की। विधायक अग्रवाल ने कहा कि वि...