लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- मकसूदपुर। सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में क्षेत्र के साधू बाबा आश्रम पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सम्मेलन में शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख रामनरेश के संयोजन व शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीतापुर विभाग बौद्धिक प्रमुख राजकुमार ने सम्मेलन में जुटे हिंदुओ का आह्वान करते हुए कहा कि देश के उत्थान के लिए हम सभी हिंदुओ को संगठित होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जातीय भेदभाव त्यागकर हमें हिंदू बनाकर समाज का भला करना चाहिए। सामाजिक कार्यकर्ता नीलम रस्तोगी ने कहा कि हमे...