जहानाबाद, फरवरी 16 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई, जिसमे 19 फरवरी को जहानाबाद जिले के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया गया। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता राम पुकार सिंह शामिल हुए। जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन में जिले के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे एवं ऐतिहासिक सम्मेलन बनाया जाएगा। कुशवाहा ने किसान भाइयों, नौजवान साथियों, दलित, अल्पसंख्य, अति पिछड़ा के लोगों से अपील किया कि 19 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में गांधी मैदान में पहुंचे और एनडीए के नेता का भाषण सुने ...