मैनपुरी, जनवरी 23 -- बरनाहल। क्षेत्र के ग्राम लाखनमऊ स्थित सब्जी मंडी सभागार में हिंदू जागरण सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वृंदावन के राजेश्वर महाराज ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म की परंपराओं व हिंदू जागरण अभियान को लेकर विचार व्यक्त किए। कहा कि सनातन संस्कृति मजबूत होगी तो हिंदू समाज अपने आप ही सशक्त होगा। प्रत्येक हिंदू परिवार में हिंदुत्व के प्रतीकों का होना अनिवार्य है। इस दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष डा. वीरभान सिंह ने भी सनातन धर्म पर प्रकाश डाला। कहा कि इस कार्यक्रम को कार्यकर्ता व प्रबुद्ध नागरिकों, साधु संतों ने नई ऊंचाइयां दी हैं। हिंदू जागरण मंच महिला मोर्चा की प्रांत संयोजक आशा पोरवाल ने कहा कि संस्कारवान समाज की नींव घर से ही रखनी पड़ती है और इसमें महिलाओं की भूमिका निर्णायक है। उन्होंने बच...