बागपत, जून 9 -- रविवार को गौरीपुर के जवाहर नगर में जिला कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा संविधान बचाओ सम्मेलन का आयोजन हुआ। साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर नए जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवाब अहमद हामिद, पूर्व राज्य मंत्री ओमवीर तोमर, सतपाल पथोलिया समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संविधान की रक्षा व लोकतंत्र की मजबूती पर बल दिया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हामिद ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में युवाओं से संविधान की मूल भावना को समझने और उसे बचाने का आह्वान किया। साथ ही कांग्रेस के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजीव कुमार ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष लव कश्यप, सुभाष...