आजमगढ़, दिसम्बर 28 -- आजमगढ़,संवाददाता। नगर के बेलइसा मोहल्ला के श्री कृष्ण बस्ती स्थित एक गार्डन में शनिवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक वैदिक वातावरण में हुआ। मुख्य वक्ता क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र ने समाज में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना एवं हिंदुत्व के मूल विचारों को सुदृढ़ करने का आह्वान करते हुए संगठित सामाजिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों-युवा, मातृशक्ति, प्रबुद्धजन एवं वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। समापन भारत माता की आरती के साथ श्रद्धा एवं राष्ट्रभाव के वातावरण में किया गया। कार्यक्रम में पौहारी बाबा एवं बौरहवा बाबा के महंत रामजन्म दूबे प्रधानाचार्य, विभाग प्रचारक दीनानाथ, सह विभाग कार्यवाह रवि प्रताप सिंह, जिला प्रचारक रमाकांत, सत्य विजय राय, रा...