गोपालगंज, फरवरी 27 -- राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर मजबूत संगठन से जीता जा सकता है चुनाव बरौली। एक संवाददाता। राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन नगर पंचायत स्थित एक मैरेज हाल में सोमवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि राजद कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने की आवश्यकता है। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाकर ही कोई भी चुनाव जीता जा सकता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि व पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो शमीम अहमद ने कहा कि तेजस्वी की सरकार आने के बाद हर संकल्प पू...