शाहजहांपुर, दिसम्बर 22 -- खिरनीबाग में रविवार को हिंदू युवा वाहिनी का संगठन का सम्मेलन उत्साह और अनुशासन के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संगठन विस्तार के साथ कई अहम संगठनात्मक घोषणाएं की गईं। क्षेत्रीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश अमित त्यागी की उपस्थिति में जिले और मंडल स्तर पर दायित्वों में बदलाव किया गया। कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सचिन चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शुक्ला, पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रवक्ता आलोक आनंद और बरेली मंडल प्रभारी मनोज कश्यप मौजूद रहे। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी शाहजहांपुर के महानगर अध्यक्ष को नई जिम्मेदारी देते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं बदायूं जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया। वहीं शांतनु गुप्ता को हिंदू युवा वाहिनी शाहजहांपुर का नया महानगर अध्यक्ष घोषित किया गया और अमित दीक...