आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से 19 दिसंबर को संगठन का मंडलीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में संगठन की मजबूती, सेवा सुरक्षा एवं पुरानी पेंशन बहाली जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। शहर स्थित कुंवर सिंह उद्यान में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश मंत्री शैलेश राय ने कहा कि अधिवेशन का आयोजन उद्योग विद्यालय इंटर कॉलेज, कोयलसा (निकट बूढ़नपुर) में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत कलक्ट्रेट स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू विश्राम राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। शैलेश राय ने कहा कि इस सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश त्यागी, स्नातक विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी, प्रधान संरक्षक जगदीश पांडेय 'ठकुरई' सहित कई समाजसेवी व शिक...