मुरादाबाद, जनवरी 11 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का 58वां राज्य सम्मेलन मथुरा स्थित किशोरी रमन इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। 8 से 10 जनवरी तक चले सम्मेलन का उद्घाटन मथुरा की सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया। हेमा मालिनी ने कहा कि शिक्षकों की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षकों को सम्मान देने से देश में शिक्षा के विकास के साथ-साथ संस्कारवान युवाओं का निर्माण होता है। सम्मेलन में प्रतिभाग करके आए मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पाठक ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों की विभिन्न मांगों के 15 प्रस्ताव रखे गए। सम्मेलन में प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से वर्तमान अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना। इस मौके पर डॉ. सुनीत गिरी, पुष्पेश मिश्रा, मयंक त्यागी, अनिल कुमार, वीरेंद्र ...