बेगुसराय, अप्रैल 19 -- बीहट। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 20 मई को राष्ट्रव्यापी भारत बंद को सफल करने के लिए बेगूसराय में 27 अप्रैल को होने वाले श्रमिक संगठनों के संयुक्त अधिवेशन में इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सिंह भाग लेंगे। इंटक के जिलाध्यक्ष चुनचुन राय ने बताया कि श्रम कानून के तहत लेबर कोड को निरस्त करने, विनिवेश नीति को वापस लेने सहित 12 सूत्री मांगों को लेकर 20 मई को केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान में राष्ट्रव्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...