मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मड़वन। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक सभागार में रविवार को अल्पसंख्यक समाज का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ। इसमें पूर्व प्रमुख व राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव मो. मोहसिन ने कहा कि वोटर सूची में लगातार गड़बड़ी की जा रही है। बीएलओ बेवजह लोगों को परेशान कर रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि 27 अगस्त को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी को जुटना होगा। सम्मेलन में महागठबंधन और स्थानीय विधायक के प्रति नाराजगी देखने को मिली। इस मौके पर अशरफ जहांगीर मुफ्ती शहाबुद्दीन, परवेज आलम, मो. सरफ़राज, मो. कमरुल, नौशाद आलम, मो. इजहार, मो. अजमल, मो. जैनुद्दीन, मो. सज्जाद मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...