भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में भागलपुर समेत कोसी-सीमांचल के 13 जिलों के किसान, युवा और बुजुर्ग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचे थे। लोगों की सुविधा के लिए सम्मेलन स्थल पर हर प्रवेश द्वार के समीप दर्जन-दर्जनभर अस्थायी बायो टॉयलेट बनाए गए थे। जबकि स्थल पर निजी रूप से पानी समेत अन्य किसी प्रकार भी प्रकार का कोई सामान ले जाने पर प्रतिबंध रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और उनका भाषण सुनने के लिए भागलपुर के अलग-अलग प्रखंडों समेत पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, सुपौल मधेपुरा, खगड़िया, बांका लखीसराय और जमुई से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। इनमें एक शख्स 'हनुमान' का वेश धरकर आया प्रधानमंत्री का समर्थन करने पहुंचा था। जबकि प्रधानमंत्री को राम का अवतार बताया। 152वीं सभ...