गाज़ियाबाद, नवम्बर 8 -- गाजियाबाद। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का दो दिवसीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन शनिवार से शुरू हो गया। मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा रहे। पहले दिन 300 युवक-युवतियों ने मंच पर पहुंचकर अपना परिचय दिया। लोहियानगर के अग्रसेन भवन में हवन से ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित गोपाल दत्त शर्मा ने कहा कि वैवाहिक परिचय सम्मेलन समाज की जरूरत है। मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होना चाहिए, क्योंकि एकजुट होकर ही कोई समाज विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है। पूर्व मंत्री पं सतीश शर्मा ने कहा कि इस परिचय सम्मेलन में उनके बच्चों को योग्य जीवन साथी मिल रहे हैं। सम्मेलन का संचालन मुख्य सरंक्षक पंडित जेके गौड़ ने किया। महानगर अध्यक्ष सुभाष चंद शर्...