सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- बुधवार को कस्बे के जनता इंटर कॉलेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में आयोजित भाजपा के बेहट विधान सभा क्षेत्र सम्मेलन में जीएसटी की घटी दरों को लेकर व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों को जागरूक किया गया और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी योजनाओं पर चर्चा की गई और हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी का संदेश दिया गया। यूनिट सम्मेलन में बोलते हुए संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी करके आम आदमी और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने की दिशा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान महत्वपूर्ण कदम है। अभियान के दौरान स्वदेशी उत्पाद खरीदने और बेचने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पूर्व विधायक नरेश सैनी, जि...