बिहारशरीफ, मई 4 -- सम्मेलन में दशरथ मांझी व अब्दुल कयूम अंसारी को भारत रत्न देने की उठी आवाज अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा का हुआ दो दिवसीय सम्मेलन प्रतिनिधियों ने मानसून सत्र में विधानसभा घेराव करने का लिया निर्णय राजगीर, निज संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा का दो दिवसीय अति पिछड़ा प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। इसमें दशरथ मांझी व अब्दुल कयूम अंसारी को भारत रत्न देने की आवाज उठी। साथ ही इस मांग को लेकर मानसून सत्र में विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया। अति पिछड़ा वर्ग संगठन निर्माण एवं उद्देश्य विषय पर चिंतक उमाशंकर साहनी ने जय आंबेडकर, जय कर्पूरी नारा के साथ इसकी शुरुआत की। सम्मेलन के संयोजक प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी व रामभरोस शर्मा ने कहा कि जातियों में बंटे अति पिछड़...