सुपौल, जून 24 -- चौसा, निज संवाददाता। लौआलगान पश्चिमी पंचायत की सिंघीया टोला में सोमवार की देर रात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 39 वां अंचल सम्मेलन का समापन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ पार्टी के वरीय नेता व पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने पार्टी का झंडोतोलन से किया। पार्टी के वरीय नेता श्याम सुंदर शर्मा व अमरेंद्र सिंह की अध्यक्ष मंडली की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अंचल मंत्री बाबूलाल मंडल ने विगत तीन वर्ष का राजनीतिक तथा कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सम्मेलन में प्रस्तुत की गई तीन साल के कार्य प्रतिवेदन को दर्जनों प्रतिनिधियों ने मंथन किया और सुझाव के अनुसार संशोधित प्रतिवेदन को सर्वसम्मत से सम्मेलन में पारित किया गया। सम्मेलन में अगले सत्र के लिए 25 सदस्य अंचल परिषद का गठन किया गया और 26 तथा 27 जुलाई 2025 को मधेपुरा के बुधमा म...