बलिया, नवम्बर 17 -- बलिया। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल गाजीपुर इकाई की ओर से भदौरा बाजार में आयोजित व्यापार मंडल सम्मेलन में जिले के पदाधिकारी भी शामिल हुए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जमनिया के विधायक ओमप्रकाश सिंह ने शुभारंभ किया। इस दौरान भदौरा बाजार संगठन के अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल तथा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्र को नियुक्त किया गया। इस दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान फेडरेशन के जिला सचिव यशवंत राय ने भदौरा बाजार के व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि उनके हर सुख-दु:ख में संगठन शामिल होगा। इस मौके पर फेडरेशन के पदाधिकारियों में जितेंद्र चतुर्वेदी, अशोक गुप्त, पटेल बिट्टू, दिनेश गुप्त अकेला, किशन शर्मा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...