लखीमपुरखीरी, जनवरी 9 -- ग्राम मुस्तफाबाद स्थित कबीर धाम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में आयोजित हिंदू सम्मेलन में हिंदू एकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र सेवा का संकल्प दिलाया गया। साथ ही जातीय भेद व छुआछूत का विरोध किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता स्वामी प्रवक्तानंद महाराज, महामंडलेश्वर जी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने कहा कि यह हिंदू सम्मेलन समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोकर सनातन परंपराओं को सुदृढ़ करने का अभियान है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हिंदू समाज की शक्ति एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना में निहित है। जातिगत भेदभाव और सामाजिक विषमताओं को समाप्त कर संगठित, जागरूक और राष्ट्रसेवी हिंदू समाज का निर्माण ही इस सम्मेलन का ...