नोएडा, दिसम्बर 13 -- नोएडा। सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विजुअल आर्ट्स में नवाचार विषय पर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रख्यात कलाकारों, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस दौरान कला, नवाचार, प्रौद्योगिकी और समकालीन रचनात्मक अभ्यास पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें देश-विदेश के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। पारंपरिक कला, समकालीन विजुअल संस्कृति, तकनीक और रचनात्मक भविष्य से जुड़े सत्र भी आयोजित हुए। इनसे छात्रों को विशेषज्ञों से सीखने और वैश्विक दृष्टिकोण समझने का अवसर मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...