बक्सर, जुलाई 19 -- बक्सर। नगर के गोलम्बर के समीप स्थित एक निजी होटल के भव्य सभागार में खाद और कीटनाशक डीलरों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अग्रणी कंपनी सरदार के अधिकारियों ने यूरिया का विकल्प अमोनिया सल्फेट को बताते हुए इसके फायदों के बारे में जानकारी दी। वहीं, कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.देवकरन और हरगोविंद जायसवाल ने धान एवं सल्फर के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही, एमएफएमएस और पीओसी मशीन की खूबियों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम करीब 400 डीलरों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...