गाजीपुर, दिसम्बर 13 -- गाजीपुर। उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी लखनऊ व मानव गौ सेवा संस्थान प्रयागराज की ओर से विशाल कवि सम्मेलन व मुशायरा का आयोजन एमएएच स्कूल में आयोजित हुआ। इसमें जहां कवियों ने हिंदुस्तानी यकजहती के रंग बिखेरे तो वहीं संस्था की ओर से इक्कीस होनहार छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए उपहार भेट किया। मुख्य अतिथि एसपी सिटी डा. राकेश कुमार मिश्रा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। शफकत अब्बास पाशा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ शाल देकर सम्मानित किया। मुशायरा में कवियों की प्रस्तुति पर लोगों ने ताली बजाकर सराहा। इस दौरान प्रधानाचार्य एमएच इंटर कालेज खालिद अमीर, शौकत अली, बादशाह राही, एमए अंसारी एडवोकेट, अंसार पैकर, मोअर्रिख सुहेल खां मौजूद रहे। संचालन समर गाज़ीपुरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...