भभुआ, सितम्बर 6 -- भाकपा के जिला सम्मेलन में राजनीतिक व सांगठनिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास विधानसभा चुनाव में सक्रियता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने पर दिया बल (सत्ता संग्राम) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सम्मेलन के बाद भभुआ शहर में हुई बैठक में सांगठनिक चुनाव किया गया, जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में भाग ले रहे राज्य कार्यकारिणी के सदस्य रविंद्र नाथ राय एवं विजेंद्र केसरी की उपस्थिति में जिला परिषद इकाई का गठन किया गया। जिला परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रो. कमला सिंह को दूसरी बार जिला सचिव और बबन राम एवं प्रो. त्रिवेणी गुप्ता को सहायक सचिव और अब्र्दुर रहमान को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में द्वय पर्यवेक्षकों ने विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रियता बढ़ाने व महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए...