दरभंगा, फरवरी 10 -- दरभंगा। कर्पूरी चौक मैदान में आयोजित सम्मेलन में कई जिलों से एनडीए के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस दौरान सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की सरकार फिर से बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से समर्थन मांगा। मंत्री हरि सहनी ने कहा कि एनडीए सरकार की विशेषता है कि वह जिन कार्यों का शिलान्यास करती है उसका उद्घाटन भी निश्चित रूप से करती है। हम जनता से केवल विकास पर वोट मांगेंगे और कुछ नहीं। राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को आगामी विधानसभा में भी विकासकारी सिद्ध करने की मांग की। मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में दरभंगा में सभी 10 सीटें एनडीए को मिलने का संकल्प लें और इसके ...