बलरामपुर, नवम्बर 25 -- बलरामपुर, संवाददाता। महेशभारी में संचालित गुरुकुल एकेडमी में मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। बच्चों की शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन कर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी अभिभावकों ने साझा किया। विद्यालय प्रबंध निदेशक उमेश मिश्रा ने कहा कि बच्चों की शिक्षा तभी सार्थक है जब घर और विद्यालय दोनों समान रूप से ध्यान दे। कहा कि भौतिक विज्ञान में उनके पढ़ाए बण् हजारों विद्यार्थी सिविल सेवाओं के साथ-साथ प्रशासनिक एवं शैक्षिक तथा केंद्रीय सेवाओं में कार्य कर रहे हैं। अनिल कुमार, दीपक कुमार, रवि जायसवाल, मिथिलेश कुमारी, रामू प्रसाद, प्रमोद जायसवाल ने बच्चों के शैक्षिक प्रगति एवं समस्याओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं को सम्मेलन में साझा किया। प्रधानाचार्य गुरुदेव विश्वकर्मा, प्रशासक दीपक ओझा, प्रिंसिपल शिखा मिश्रा मौजूद रहे।...