बेगुसराय, सितम्बर 13 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आगामी 16 सितंबर को चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत वेयर हाउस दौलतपुर में एनडीए सम्मेलन होगा। इसे सफल बनाने के लिए शुक्रवार की देर शाम जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सह आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार ने अपने निवास स्थान खोदावंदपुर में एक बैठक की। जदयू नेता डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कई दिग्गज नेता भाग लेगें। उन्होंने पूरे चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं व नेताओं को इस सम्मेलन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की। जदयू के संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, चेरियाबरियारपुर प्र...