जहानाबाद, फरवरी 16 -- 19 फरबरी को आयोजित होना है एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद 19 फरबरी को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शकील अहमद ने की।इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने बिहार सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के लिए मुस्लिम पारिवारिकता सहायता योजना चलाई जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो रही है। इसके अलावा, उन्होंने सरकार के बजट वृद्धि पर भी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2004-05 में अल्पसंख्यकों के लिए 3 करोड़ 53 लाख रुपये का बजट था, जिसे वर्तमान सरकार ने 198 गु...