गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सोमवर को राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ इकाई की दूसरे सत्र की समाप्ति एवं नए सत्र के लिए नई कमेटी के गठन और फरवरी में प्रांतीय सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ गिरिडीह इकाई की बैठक स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ने की एवं संचालन संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार पाठक ने किया। बैठक में अयोध्या में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन एवं पिछले सप्ताह दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चलो माननीय के द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न सांसदों, संचार मंत्री और वित्त मंत्री से अभिकर्ताओं की समस्याओं और विभिन्न मांगो के संबंध में जो मांग पत्र सौंपा गया उसकी जानकारी बैठक में अभिकर्ताओं को संघ के सचिव वीरेंद्र कुमार पाठक ने दी। पाठक ने अभिकर्ताओं को जानकारी दी कि सितंबर मे...