बोकारो, जुलाई 27 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया के आईईएल में इंडियन एक्सप्लोसिव श्रमिक यूनियन का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में गोमिया (ओरिका) में कार्यरत स्थायी एवं ठेका मजदूरों ने अपने अधिकारों की रक्षा और मांगों को लेकर संगठित संघर्ष की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए "इंडियन एक्सप्लोसिव्स श्रमिक यूनियन" का गठन किया। यूनियन के गठन का निर्णय रविवार को गोमिया स्थित आईईएल के यूनियन कार्यालय में संपन्न पहले सम्मेलन के बाद सर्वसम्मति से लिया गया। सम्मेलन में मजदूरों की एकजुटता और संघर्षशीलता देखने को मिली। सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने सम्मेलन में यूनियन का संविधान और प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने समर्थन दिया। इसके बाद श्रमिकों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत यूनियन की स्थायी कमेटी का गठन किया। यूनियन की नई कमे...