रांची, अप्रैल 29 -- रांची। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर सुरेश चंद्र अग्रवाल को सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने प्रसन्नता प्रकट की है। उन्होंने नए प्रांतीय अध्यक्ष को माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन करते हुए जीत की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलने की उम्मीद की है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल का अध्यक्ष बनना पूरे प्रांतीय संगठन के लिए गौरव की बात है। उनके अनुभव, दूरदृष्टि और सेवा भावना के कारण मारवाड़ी सम्मेलन में एक नई चेतना का संचार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...